एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को यूटर्न लेते हुए अब कहा है कि विपक्षी एकता के लिए वो अडानी मुद्दे पर जेपीसी जांच की मांग का न सिर्फ समर्थन करते हैं। इंडियन एक्सप्रेस ने एबीपी माझा पर शरद पवार के एक इंटरव्यू के हवाले से यह जानकारी दी है। शरद पवार के रुख में यह बदलाव तब आया जब कांग्रेस की वयोवृद्ध नेता सोनिया गांधी ने आज मंगलवार को द हिन्दू में एक लेख लिखकर विपक्षी एकता का नए सिरे आह्वान किया और कहा कि कांग्रेस समान विचारधारा वाले दलों से हाथ मिलाने को तैयार है। इस लेख के सामने आने के बाद शरद पवार ने भी फौरन पलटी मार दी।
अडानी पर पवार का यूटर्न, विपक्षी एकता के लिए जेपीसी का समर्थन
- राजनीति
- |
- |
- 11 Apr, 2023
अडानी मुद्दे पर जेपीसी जांच का विरोध करने वाले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने यूटर्न ले लिया है। अब वो विपक्षी एकता के लिए जेपीसी जांच की मांग का समर्थन करने को तैयार हो गए हैं। यह बड़ा घटनाक्रम कांग्रेस की बुजुर्ग नेता सोनिया गांधी के विपक्षी एकता के आह्वान के बाद सामने आया। जानिए पूरी राजनीतिः
