बेरोज़गारी एक बार फिर मुद्दा बन रहा है और चर्चा के केंद्र में आ रहा है। युवाओं का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट पड़ा है और हज़ारों लोगों ने कई हैशटैग से ट्विटर पर रोज़गार की माँग की है। रोज़गार की माँग करने वाले हैशटैग कम से कम 10 दिनों से ट्विटर पर चल रहे हैं।
सोशल मीडिया पर युवाओं का फूटा गुस्सा, कहा, मोदी! रोज़गार दो
- अर्थतंत्र
- |
- 2 Mar, 2021
सवाल है कि सरकार ने रोज़गार के मौके बनाने के मामले में क्या किया है, वह कितनी कामयाब रही है और कितनी नाकाम। प्रधानमंत्री और बीजेपी भले ही वायदा पूरा न कर सके हों, पर क्या उन्होंने इसकी कोई ईमानदार कोशिश भी की या यह एक और ज़ुमला था?

ट्विटर पर #मोदी_रोज़गार_दो, #modi_rojgar_do, #मोदी_मतलब_देश_चौपट और #cgl19marks हैशटैग पर लाखों ट्वीट हुए। नतीजा यह हुआ कि #modi_rojgar_do काफी देर तक 1 नंबर पर ट्रेंड करता रहा।