ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक और पत्रकार मोहम्मद जुबैर ने यूपी में अपने खिलाफ दर्ज सभी छह एफआईआर रद्द करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस घटनाक्रम के अलावा दिल्ली की कोर्ट में जुबैर की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें अदालत ने सरकारी वकील से कई सवाल पूछे। दिल्ली की अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। वो शुक्रवार 2 बजे फैसला सुना सकती है। जुबैर को गुरुवार को हाथरस की एक कोर्ट में भी पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
जुबैरः यूपी की 6 FIR और एसआईटी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, बेल पर बहस जारी
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर ने यूपी में अपने खिलाफ दर्ज 6 एफआईआईआर को रद्द करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंनेे यूपी में गठित एसआईटी को भी चुनौती दी है। इस बीच दिल्ली की कोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर बहस जारी है। अदालत इस मामले में शुक्रवार 2 बजे फैसला सुना सकती है। जुबैर को गुरुवार को हाथरस कोर्ट में भी पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों के न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
