सच बोलने की सजा चेन्नई के एक यूट्यूबर को इस तरह मिली कि आप न सिर्फ डर जाएंगे, घिन से भर उठेंगे। तमिलनाडु के यूट्यूबर और बेबाक पत्रकार सावुक्कू शंकर के घर पर मानव मल और बाकी गंदगी फेंक कर उन्हें डराने की कोशिश की गई। उन्हें धमकाया गया। घर पर अकेली उनकी बुजुर्ग मां के साथ बदसुलूकी की गई।
सच बोलने की सजाः यूट्यूबर सावुक्कू शंकर के घर पर फेंका मल
- देश
- |
- |
- 25 Mar, 2025
तमिलनाडु में एक यूट्यूबर और पत्रकार के घर मल फेंका गया और उसकी बुजुर्ग मां से बदसलूकी की गई। यूट्यूबर ने चेन्नई के एक घोटाले की रिपोर्टिंग अपने चैनल पर की थी। लीजिए पूरी जानकारीः
