कनाडा की जासूसी एजेंसी ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है। एजेंसी का मानना है कि 28 अप्रैल, 2025 को होने वाले कनाडाई आम चुनावों में भारत और चीन जैसे देश हस्तक्षेप करने की कोशिश कर सकते हैं। यह चेतावनी कनाडा की सुरक्षा और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए एक गंभीर मुद्दा बनकर उभरी है।
कनाडा चुनाव: जासूसी एजेंसी ने भारत और चीन के दखल की आशंका क्यों जताई
- दुनिया
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 25 Mar, 2025
कनाडा की खुफिया एजेंसी (CSIS) ने 28 अप्रैल 2025 के चुनावों में भारत, चीन, रूस और पाकिस्तान द्वारा संभावित विदेशी हस्तक्षेप की चेतावनी दी है। यह खबर भारत से रिश्ते सुधारने के कनाडा की कोशिशों के बीच आई है।

कनाडाई सुरक्षा खुफिया सेवा (CSIS) ने कहा कि इन देशों के अलावा रूस और पाकिस्तान भी संभावित रूप से चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित कर सकते हैं। यह बयान सोमवार को जारी किया गया, जिसने कनाडा की राजनीतिक और सुरक्षा व्यवस्था में हलचल मचा दी।
- Canada Politics
- Mark Carney
- Canada Liberal Party
- Canada Elections