महिला पहलवानों ने अपने मेडल गंगा नदी में प्रवाहित करने का अपना फ़ैसला फ़िलहाल टाल दिया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार उन्होंने भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत से मिलकर यह क़दम उठाया। नरेश टिकैत और अन्य खाप चौधरियों के समझाने पर पहलवान बिना मेडल बहाये वापस लौट रहे हैं। उन्होंने नरेश टिकैत को अपने मेडल सौंप दिए हैं। भाकियू प्रमुख ने उन्हें आश्वासन दिया है कि सभी खाप पंचायतें पहलवानों की लड़ाई मजबूती से लड़ेंगी और उन्हें न्याय दिलाकर ही शांत होंगी। उन्होंने 5 दिन में बड़े फ़ैसले का आश्वासन दिया है। इस पर पहलवान फिलहाल मान गये। हालाँकि उन्होंने स्थायी तौर पर मेडल को प्रवाहित करने का फ़ैसला नहीं टाला है।