महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने अपने ट्वीट में पार्टी कार्यकर्ताओं से 3 मई को घोषित 'हनुमान चालीसा' नहीं करने की अपील की, ताकि ईद के त्योहार के दौरान कोई सामाजिक तनाव पैदा न हो। देश में ईद का त्यौहार मंगलवार 3 मई को मनाया जाएगा। राज ठाकरे ने अल्टीमेटम दिया था कि अगर लाउडस्पीकर 3 मई तक नहीं उतरे तो मनसे कार्यकर्ता मस्जिदों के आगे हनुमान चालीसा पढ़ेंगे।
महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर राजनीति शुरू करने वाले राज ठाकरे के दबाव में महाराष्ट्र सरकार आ गई है। राज ठाकरे के अल्टीमेटम और रविवार को औरंगाबाद में कामयाब रैली करने के बाद महाराष्ट्र सरकार सोमवार को एक्शन में दिखी।
ईद वाले दिन हनुमान चालीसा न पढ़ें कार्यकर्ताः राज ठाकरे
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने 3 मई तक लाउडस्पीकर न उतरने पर हनुमान चालीसा पढ़ने की धमकी वापस ले ली है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि 3 मई को ऐसा न करें ताकि साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहे।
