भारतीय कुश्ती महासंघ प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करने वाले पहलवानों ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी 'मन की बात' भी सुनने का आग्रह किया। यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे कई शीर्ष पहलवानों ने पीएम से यह आग्रह तब किया है जब उनके 'मन की बात' कार्यक्रम के आज 100 एपिसोड पूरे हुए हैं। इस मौके पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
प्रदर्शन करने वाले पहलवानों ने कहा- पीएम हमारी भी 'मन की बात' सुनें
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
जानिए, जब प्रधानमंत्री मोदी अपने मन की बात कार्यक्रम के 100 एपिसोड होने का उत्सव मना रहे थे तो यौन उत्पीड़न के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने वाले पहलवानों ने मन की बात को लेकर क्या कहा।

मन की बात के 100 एपिसोड पूरे होने पर आयोजित खास कार्यक्रम में माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर, शैलेश लोढ़ा, गायिका अनुराधा पौडवाल, सोनू निगम, एकता कपूर, रोहित शेट्टी सहित कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं। इसके अलावा बीजेपी शासित राज्यों के केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने देश भर के विभिन्न स्थानों पर प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना।