loader

प्रदर्शन करने वाले पहलवानों ने कहा- पीएम हमारी भी 'मन की बात' सुनें

भारतीय कुश्ती महासंघ प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करने वाले पहलवानों ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी 'मन की बात' भी सुनने का आग्रह किया। यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे कई शीर्ष पहलवानों ने पीएम से यह आग्रह तब किया है जब उनके 'मन की बात' कार्यक्रम के आज 100 एपिसोड पूरे हुए हैं। इस मौके पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

मन की बात के 100 एपिसोड पूरे होने पर आयोजित खास कार्यक्रम में माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर, शैलेश लोढ़ा, गायिका अनुराधा पौडवाल, सोनू निगम, एकता कपूर, रोहित शेट्टी सहित कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं। इसके अलावा बीजेपी शासित राज्यों के केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने देश भर के विभिन्न स्थानों पर प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना।

ताज़ा ख़बरें

जब पीएम मोदी अपने 100 एपिसोड कार्यक्रम का उत्सव मना रहे थे तो पहलवान न्याय की मांग के लिए विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। महिला पहलवान विनेश फोगट ने प्रधानमंत्री से पहलवानों की मांगों को सुनने का आग्रह किया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री को हमारे मन की बात भी सुननी चाहिए। करोड़ों लोग हमारे समर्थन में बैठे हैं। यह हमारी ताक़त है। हम नहीं जानते हैं कि कितने सांसद और विधायक हैं।'

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने वाले पहलवानों में से एक टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया ने कहा कि उनकी लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक न्याय नहीं होता है।

डब्ल्यूएफआई प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह कई महिला पहलवानों द्वारा उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के बाद से विवादों के केंद्र में हैं। प्रदर्शनकारी पहलवानों ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और उन्हें भारतीय कुश्ती महासंघ से बाहर करने की मांग की।
यह पूछे जाने पर कि अखिलेश यादव दिल्ली में जंतर-मंतर पर विरोध करने वाले पहलवानों के पास क्यों नहीं गए, बृजभूषण सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव 'सच्चाई जानते हैं'।

एएनआई से बृजभूषण ने कहा, "अखिलेश यादव सच्चाई जानते हैं। हम बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं। उत्तर प्रदेश के 80 फीसदी पहलवान समाजवादी पार्टी की विचारधारा वाले परिवारों से हैं। वे मुझे 'नेताजी' कहते हैं। वे कहते हैं कि उनके नेताजी कैसे हैं।"

देश से और ख़बरें

बृजभूषण सिंह ने रविवार को कहा कि वह इस्तीफा देने को तैयार हैं, अगर इससे प्रदर्शनकारी घर लौट जाएं और चैन की नींद सोएं। पीटीआई के अनुसार उन्होंने कहा, 'अगर प्रदर्शनकारी वापस जाएंगे और मेरे इस्तीफे के बाद शांति से रहेंगे, तो मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं।' 

बृजभूषण सिंह ने आरोप लगाया कि "जिन लोगों ने उन पर आरोप लगाए हैं, वे एक ही अखाड़े के हैं। उन्होंने कहा, 'हरियाणा के 90% एथलीट और अभिभावक भारतीय कुश्ती महासंघ पर भरोसा करते हैं। कुछ परिवार और लड़कियां जिन्होंने आरोप लगाए हैं, वे एक ही 'अखाड़े' से जुड़े हैं। उस 'अखाड़े' के संरक्षक दीपेंद्र हुड्डा हैं।" उन्होंने कहा, 'ये सभी खिलाड़ी कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के खिलौने बन गए हैं। उनका मकसद राजनीतिक है, मेरा इस्तीफा नहीं।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें