'इतिहास खुद को दोहरा रहा है'। सोशल मीडिया पर यह लिखते हुए दावा किया गया है कि जो दशकों पहले अमेरिका में हुआ था अब भारत में हो रहा है। तब अमेरिका में नस्लवाद के ख़िलाफ़ वहाँ के एक प्रसिद्ध खिलाड़ी मुहम्मद अली ने विरोध में अपना मेडल नदी में बहा दिया था। अब भारत में यौन उत्पीड़न के आरोपी पर कार्रवाई नहीं होने पर गोल्ड मेडलिस्ट अपने-अपने मेडल गंगा नदी में बहाने जा रहे हैं।
'अमेरिका में नस्लवाद पर मुहम्मद अली ने मेडल नदी में फेंका था, अब भारत में तैयारी'
- देश
- |
- 30 May, 2023
यौन उत्पीड़न का मामला इस हद तक पहुँच गया। महिला पहलवान अब मेडल को गंगा नदी में बहाने जा रही हैं, लेकिन आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण की गिरफ़्तारी नहीं होगी! जानें सोशल मीडिया ने क्या प्रतिक्रिया दी।

प्रदर्शन करने वाले पहलवानों का हिस्सा रहे गोल्ड मेडलिस्ट बजरंग पुनिया ने आज जब घोषणा की कि वे अपने मेडल को गंगा नदी में बहाने जा रहे हैं तो सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएँ आईं। राहुल ताहिलानी नाम के यूज़र ने लिखा, '1960 - मुहम्मद अली ने नस्लवाद का सामना करने के बाद अपना ओलंपिक स्वर्ण पदक ओहियो नदी में फेंक दिया था। 2023 - भारतीय महिला पहलवान न्याय न मिलने पर अपने मेडल गंगा नदी में फेंकेंगी!'