जंतर मंतर पर बैठी 7 महिला पहलवानों को अपार जनसमर्थन मिल रहा है। आज रविवार को हरियाणा और पश्चिमी यूपी से भारी तादाद में लोग समर्थन देने पहुंचे। इसी क्रम में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा भी आज अलग-अलग समय पर समर्थन देने पहुंचे। इस बीच दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों की सुरक्षा बढ़ा दी है।