बाबूलाल मरांडी
बीजेपी - धनवार
आगे
बाबूलाल मरांडी
बीजेपी - धनवार
आगे
पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व
आगे
पीएम मोदी के 91 गालियों वाले बयान पर कांग्रेस की ओर से आज रविवार को जोरदार हमला बोला गया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज कर्नाटक की चुनावी रैली में कहा कि पहली बार ऐसा प्रधानमंत्री देखा जिसके हाथ में जनता की समस्याओं की लिस्ट नहीं है बल्कि गालियों की लिस्ट है।
मैंने पहला ऐसा PM देखा है जो जनता के सामने कहता है कि- मुझे गाली दी जा रही है।
— Congress (@INCIndia) April 30, 2023
PM के पास जनता की समस्याओं की लिस्ट नहीं है, बल्कि गालियों की लिस्ट है।
मोदी जी, मेरे भाई से सीखिए... जो कहता है- गाली क्या, मैं देश के लिए गोली खा लूंगा।
: कर्नाटक के जमखंडी में @priyankagandhi जी pic.twitter.com/Ou92HL1qiW
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, भाजपा ने सभी स्तरों पर जनता को धोखा दिया है। पार्टी जनता को मुख्य मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रही है। बेरोजगारी पर कोई बात नहीं, किसी विकास कार्य का जिक्र नहीं। उनके पास यही मुद्दा है कि उन्हें कितनी बार गालियां दी गईं।
प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस जनता को असल मुद्दों से नहीं भटकाएगी. यह चुनाव जनता को अपना नेता चुनने के लिए है। वे अच्छी तरह जानते हैं कि उन्हें लूट लिया गया है और उन्हें अब बदलाव की जरूरत है।
बहरहाल, कर्नाटक की चुनावी लड़ाई उग्र होती जा रही है। भाजपा और कांग्रेस में जबरदस्त वाकयुद्ध चल रहा है। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी और सोनिया गांधी के नामों को घसीटा गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी की तुलना सांप से की और बाद में कहा कि यह मजाक किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं, बल्कि बीजेपी की विचारधारा के लिए था। बीजेपी विधायक बासनगौड़ा यतनाल ने जवाब में सोनिया गांधी को 'विषकन्या' कहा।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें