प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर माह प्रसारित होने वाले रेडियो प्रसारण 'मन की बात' के 100 एपिसोड पूरे होने पर एक ख़ास कार्यक्रम किया गया। केंद्रीय मंत्रियों और सरकार के लोगों ने तो इसकी जमकर तारीफ़ की ही, खास कार्यक्रम में बुलाए गए फिल्म जगत से जुड़े लोगों ने भी इसकी जमकर तारीफ़ की। किसी ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के हर किसी के बारे में जानते हैं, तो किसी ने कहा कि 'मोदी जी देश के लोगों के साथ जुड़े रहना चाहते हैं, यह महान नेता की पहचान है...'। लेकिन कांग्रेस ने मोदी सरकार के मन की बात कार्यक्रम की तीखी आलोचना की है।
पीएम के 'मन की बात' को कांग्रेस ने 'मौन की बात' क्यों बताया?
- देश
- |
- 30 May, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे हो गए। इस मौक़े पर कार्यक्रम का बखान किया गया, लेकिन कांग्रेस ने बड़े सवाल उठाए। जानिए उसने क्या कहा।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया, "आज फेकू मास्टर स्पेशल है। मन की बात का 100वां दिन बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। लेकिन यह चीन, अडानी, बढ़ती आर्थिक असमानता, आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती महंगाई, जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले, महिला पहलवानों का अपमान, किसान संगठनों से किए गए वादों को पूरा न करने, भ्रष्टाचार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर 'मौन की बात' है।"