मणिपुर में हालात अब तक ठीक होते नहीं दिख रहे हैं। वहां से अब भी लगातार ऐसी खबरें आ रही हैं जो कि बताती हैं कि वहां अब भी संघर्ष जारी है। अब खबर सामने आई है कि मैतेई महिलाओं के संगठन मीरा पैबिस की सदस्यों की भीड़ ने मंगलवार की सुबह सेना की हिरासत से 11 बदमाशों को छुड़ा लिया है।
मणिपुर में सेना की हिरासत से मीरा पैबिस संगठन की महिलाओं ने 11 बदमाशों को छुड़ाया
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
सेना ने अत्याधुनिक हथियारों के साथ सोमवार की देर रात 11 बदमाशों को पकड़ा था। इन्हें लेकर सैन्य काफिला जा रहा था तभी मैतेई महिलाओं के संगठन मीरा पैबिस की सदस्यों की एक भीड़ ने सेना के रास्ते को अवरुद्ध कर दिया।
