मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि केस में राहुल गांधी की 2 साल की सजा पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। अब पूरे देश का ध्यान इस बात पर है कि राहुल की संसद सदस्यता का क्या होगा। राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के करीब 133 दिन बाद सुप्रीम कोर्ट ने उस फैसले पर ही रोक लगा दी है जिसके कारण उनकी सदस्यता चली गई थी। उम्मीद की जा रही है कि अब जल्द ही उनकी संसद सदस्यता फिर से बहाल हो जाएगी।