यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जल्द ही प्रमोशन मिलने वाली है। उन्हें बीजेपी संसदीय बोर्ड का सदस्य बनाया जा सकता है। बीजेपी संसदीय बोर्ड बहुत पावरफुल माना जाता है और तमाम नीतिगत फैसले वहां लिए जाते हैं। बीजेपी संसदीय बोर्ड का सदस्य होने का अर्थ यह भी होता है कि पार्टी उसे राष्ट्रीय भूमिका में देखना चाहती है।


योगी सोमवार को दिल्ली में थे। उसके बाद इन चर्चाओं को बल मिला है। हालांकि यह नेरेटिव दरअसल 2024 के चुनावों के लिए भी सेट किया जा रहा है कि मोदी-योगी की जोड़ी देश को आगे ले जा सकती है, दोनों हार्ड कोर हिन्दुत्व के पोस्टर ब्वॉय माने जाते हैं।