न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में एक मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार सुबह कई लोगों को गोली मार दी गई। स्थानीय मीडिया ने इसकी ख़बर दी है। एसोसिएटेड प्रेस ने सरकारी एजेंसियों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि न्यूयॉर्क सिटी फायर डिपार्टमेंट के एक प्रवक्ता ने कहा कि सनसेट पार्क के पास में 36वें स्ट्रीट स्टेशन पर दमकल कर्मियों ने देखा कि कई लोगों को गोली लगी हुई थी और विस्फोटक उपकरण पड़े हुए थे जो विस्फोट नहीं हुए थे। 

घटना में लगभग 20 लोग घायल हुए हैं।