बिहार के नालंदा में सिलाओ इलाके में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में हल्का बम विस्फोट हुआ है। हालांकि पुलिस अधिकारी इसे पटाखा बता रहे हैं। नीतीश की सुरक्षा में एक महीने से भी कम समय में दूसरी बार सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है। सीएम मंगलवार को अपने गृह जिले नालंदा के सिलाव में थे। लगभग 250 लोगों से मिलने वाले मंच से मुश्किल से 20 फीट की दूरी पर एक युवक ने कम तीव्रता वाला विस्फोट किया।


पटना सेंट्रल रेंज के आईजी राकेश राठी ने कहा कि युवक ने बम नहीं बल्कि दिवाली पटाखा का इस्तेमाल किया। पुलिस ने आरोपी की पहचान इस्लामपुर प्रखंड के ग्राम सत्यारगंज निवासी 22 वर्षीय शुभम आदित्य के रूप में की है। संदिग्ध से पूछताछ जारी है, जबकि सीएम ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को जारी रखा। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि फॉरेंसिक टीम विस्फोट में प्रयुक्त विस्फोटक की प्रकृति का पता लगाएगी।