कोरोना वैक्सीन पर जाने माने वकील प्रशांत भूषण के ट्वीट को ट्विटर ने मिसलीडिंग यानी 'भ्रामक' क़रार दिया है। उन्होंने वैक्सीन के प्रति झिझक को लेकर ट्वीट किया था। उनके ट्वीट को लोगों ने सोशल मीडिया पर वैक्सीन लेने को हतोत्साहित करने वाला क़रार दिया। आलोचनाओं के बाद प्रशांत भूषण ने फिर से ट्वीट किया और इस बार एक बड़ा लेख ही साझा किया। यह समझाते हुए और उन तथ्यों का ज़िक्र करते हुए कि उनको वैक्सीन लेने के प्रति हिचक क्यों है। ट्विटर ने फिर से उनके ट्वीट को 'भ्रामक' बताया। इसके साथ ही ट्विटर ने यह भी लिखा कि 'वैज्ञानिकों और जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि अधिकांश लोगों के लिए टीके सुरक्षित हैं।'