ट्विटर और सरकार के बीच तकरार के बीच यह 'कू' कैसे चर्चा में आ गया? चर्चा भी हुई तो ऐसी-वैसी नहीं, ट्विटर पर कू ऐप के नाम से ट्रेंड करने लगा। क्या आपने इससे पहले कू का नाम सुना था? आइए, हम आपको बताते हैं कि यह चर्चा में कब आया, अब यह ट्रेंड क्यों कर रहा है और इस पर इतना शोर क्यों मचा है।