ट्विटर और सरकार के बीच तकरार के बीच यह 'कू' कैसे चर्चा में आ गया? चर्चा भी हुई तो ऐसी-वैसी नहीं, ट्विटर पर कू ऐप के नाम से ट्रेंड करने लगा। क्या आपने इससे पहले कू का नाम सुना था? आइए, हम आपको बताते हैं कि यह चर्चा में कब आया, अब यह ट्रेंड क्यों कर रहा है और इस पर इतना शोर क्यों मचा है।
ट्विटर के बराबर 'कू' को खड़ा करने की हो रही कोशिश?
- देश
- |
- 11 Feb, 2021
ट्विटर और सरकार के बीच तकरार के बीच यह 'कू' कैसे चर्चा में आ गया? चर्चा भी हुई तो ऐसी-वैसी नहीं, ट्विटर पर कू ऐप के नाम से ट्रेंड करने लगा। आइए, हम आपको बताते हैं कि यह चर्चा में कब आया और अब यह ट्रेंड क्यों कर रहा है, इस पर इतना शोर क्यों है।

कू चर्चा में तब आया है जब ट्विटर और सरकार के बीच तनातनी को लेकर हलचल मची हुई है। हाल ही में सरकार ने ट्विटर से यह कहते हुए 1178 ट्विटर खातों को बंद करने के लिए कहा था कि ये खाते पाकिस्तान और खालिस्तान से सहानुभूति रखते हैं। मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से यह कहा गया था। इससे तनातनी बढ़ने की आशंका जताई गई। आज ही इस पर तनातनी इसलिए बढ़ गई कि ट्विटर ने उन सभी खातों को बंद करने से इनकार कर दिया है। ट्विटर ने अपने आधिकारिक ब्लॉग में कहा है, 'हमने कंट्री विदहेल्ड कंटेट नीति के तहत कई अकाउंट को भारत के अंदर ब्लॉक कर दिया है। ये अकाउंट भारत के बाहर चालू हैं।'