भारतीय मूल के अमेरिकी लोगों के बीच कराए गए एक ऑनलाइन सर्वे में बेहद मजेदार बात सामने आई है। सर्वे कहता है कि ऐसे लोग अमेरिका की राजनीति के बारे में बात करने पर उदार विचारों का समर्थन करते हैं लेकिन जब भारत के मुद्दों पर उनसे राय मांगी जाती है तो वे ऐसा नहीं सोचते यानी रूढ़िवादी हैं या कट्टरता का समर्थन करते हैं।
अमेरिका में उदार, भारत के मुद्दों पर रूढ़िवादी हैं भारतीय अमेरिकी: सर्वे
- देश
- |
- 10 Feb, 2021
भारतीय मूल के अमेरिकी अमेरिका की राजनीति के बारे में बात करने पर उदार विचारों का समर्थन करते हैं लेकिन जब भारत के मुद्दों पर उनसे राय मांगी जाती है तो वे ऐसा नहीं सोचते यानी रूढ़िवादी या कट्टरता का समर्थन करते हैं।

उदाहरण के लिए, सर्वे से पता चला कि हिंदू और ग़ैर हिंदू इस बात पर सहमत हैं कि श्वेत श्रेष्ठतावाद अमेरिका के लिए ख़तरा है लेकिन जब सवाल भारत में हिंदू बहुसंख्यकवाद के ख़तरे को लेकर पूछा गया तो वे पहले वाली बात से उलट रूख़ अपना लेते हैं।