सोशल मीडिया पर आपने शिव सेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे के कई वीडियो देखे होंगे, जिनमें उन्हें कट्टर हिंदुत्व वाली छवि और दबंग नेता के रूप में दिखाया गया होगा। मुंबई और महाराष्ट्र में शिव सैनिकों की दबंगई के किस्से आम हैं और यह माना जाता है कि सरकार किसी की भी रही हो, शिव सेना प्रमुख तो छोड़िए शिव सैनिकों पर तक हाथ डालना पुलिस या किसी सरकारी एजेंसी के लिए मुश्किल रहा है।