प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने से कुछ घंटे पहले राष्ट्रपति ने टैरिफ़ की घोषणा करने का संकेत दिया है। ट्रंप ने गुरुवार को भारतीय प्रधानमंत्री से मिलने से पहले सोशल ट्रूथ पर एक पोस्ट में कहा है कि जवाबी टैरिफ़ की बड़ी घोषणा का दिन है। पीएम मोदी से मुलाक़ात से पहले ही ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की घोषणा कर दी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस की घोषणा से पहले अपनी पोस्ट में ट्रंप ने टैरिफ़ लगाने का संकेत दिया। डोनाल्ड ट्रंप ने पोस्ट में लिखा है, 'तीन शानदार हफ़्ते, शायद अब तक के सबसे शानदार, लेकिन आज का दिन बड़ा होने वाला है: जवाबी टैरिफ़! मेक अमेरिका ग्रेट अगेन!'
![white house reciprocal tariffs before trump modi meeting - Satya Hindi white house reciprocal tariffs before trump modi meeting - Satya Hindi](https://satya-hindi.sgp1.cdn.digitaloceanspaces.com/app/uploads/13-02-25/67ae178bdbb9a.jpg)
उनकी यह पोस्ट जवाबी टैरिफ़ लागू करने की उनकी योजनाओं के बीच आया है। ट्रंप लगातार कह रहे हैं कि वह अमेरिका पर आयात शुल्क लगाने वाले हर देश पर जवाबी शुल्क लगाने की योजना बना रहे हैं। ट्रंप प्रशासन ने अमेरिकी आयातों को उच्च टैरिफ़ लगाने के लिए भारत की आलोचना भी की है।
ट्रंप के इस क़दम से वैश्विक व्यापार में और व्यवधान आने की आशंका है, जिससे भारत और अन्य प्रमुख व्यापारिक साझेदारों को भी परेशानी हो सकती है। ट्रंप ने लंबे समय से उन चीजों की आलोचना की है जिन्हें वे व्यापार की ग़लत प्रथा मानते हैं और उनके प्रशासन ने पहले भी देशों पर अमेरिकी सामानों पर टैरिफ़ कम करने का दबाव बनाया था।
ट्रंप प्रशासन ने भारत की टैरिफ नीतियों पर बार-बार चिंता व्यक्त की है, उनका तर्क है कि वे अमेरिकी आयात में बाधा डालती हैं और निष्पक्ष व्यापार में अड़चन पैदा करती हैं।
चूँकि अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है, जिसका व्यापार 2023-24 में 118 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा, इसलिए दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग पीएम मोदी के एजेंडे में होगा। दोनों नेता व्यापार और टैरिफ पर चर्चा करेंगे, खास तौर पर आयात शुल्क को चरणबद्ध तरीके से ख़त्म करने के बारे में। कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप ने भारत को 'टैरिफ किंग' और 'दुरुपयोग करने वाला' क़रार दिया है।
डीयू के प्रोफ़ेसर मुक्तदर ख़ान कहते हैं, 'पूरी दुनिया में भारत बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में दुनिया में सबसे ज़्यादा संरक्षणवादी देशों में से एक है। बाक़ी देश औसत रूप से 3-4 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाते हैं, लेकिन भारत 12-13 फ़ीसदी लगाता है।' वह आगे कहते हैं, 'ट्रंप से मुलाक़ात से पहले ही टैरिफ़ भारत ने 13 से घटाकर 11 फ़ीसदी कर दिया है। लग्ज़री कार जैसे सामानों पर सबसे ज़्यादा 150 फ़ीसदी लगने वाले टैरिफ़ को भी घटाकर 70 फ़ीसदी कर दिया गया है। पीएम के पास अब ट्रंप से यह कहने के लिए हो जाएगा कि हमने तो टैरिफ़ पहले ही कम कर दिया है।'
पिछले सप्ताह पेश किए गए अपने बजट 2025 में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाई-एंड मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक बैटरी सहित आयात शुल्क में कटौती की। मोदी-ट्रंप चर्चा के दौरान भारत द्वारा टैरिफ में की गई कटौती काम आ सकती है।
बहरहाल, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, 'यह बहुत ही सरल तर्क है कि राष्ट्रपति जवाबी शुल्क क्यों लगाना चाहते हैं, यह एक सुनहरा नियम है जिसे हम सभी ने स्कूल में बड़े होते समय सीखा था- दूसरों के साथ वैसा ही व्यवहार करें जैसा आप चाहते हैं कि आपके साथ किया जाए, और दुनिया भर के बहुत से देश बहुत लंबे समय से संयुक्त राज्य अमेरिका को लूट रहे हैं और इसलिए राष्ट्रपति का मानना है कि यह एक बेहतरीन नीति होगी।'
ट्रंप ने सोमवार को स्टील और एल्युमीनियम पर अपने 2018 वाली टैरिफ छूट को बंद कर दिया, जबकि एल्युमीनियम पर टैरिफ दरें भी बढ़ा दीं।
अपनी राय बतायें