प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण अन्न योजना के तहत नवंबर तक ग़रीबों को मुफ़्त में जो अनाज दिया जाएगा उसपर वास्तविक ख़र्च कितना आएगा? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो कहा है कि इस बढ़ाए गए समय में 90 हज़ार करोड़ रुपये का ख़र्च आएगा। अप्रैल से लेकर जून तक इस पर क़रीब 60 हज़ार करोड़ रुपये ख़र्च किए जा चुके हैं। यानी कुल मिला कर अप्रैल से लेकर नवंबर तक यह ख़र्च 1.5 लाख करोड़ रुपये हो जाता है। क्या सच में इतना ख़र्च आएगा या फिर इसको बढ़ाचढ़ा कर पेश किया गया है?
ग़रीबों को मुफ़्त अनाज पर 1.5 नहीं, 1 लाख करोड़ ही आ सकता है ख़र्च
- देश
- |
- 1 Jul, 2020
प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण अन्न योजना के तहत नवंबर तक ग़रीबों को मुफ़्त में जो अनाज दिया जाएगा उसपर कितना ख़र्च आएगा?

आइए, इसका आकलन करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के संबोधन में कहा कि आने वाले समय में त्योहारों को देखते हुए प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार नवंबर तक के लिए कर दिया गया है। इसके तहत ग़रीब परिवारों को 5 किलोग्राम चावल या गेहूँ और 1 किलो दाल भी मुफ़्त में दी जाती है। मोदी सरकार का दावा है कि इस योजना से 80 करोड़ ग़रीबों को लाभ मिलेगा।