पिछले कुछ दिनों से संपत्ति के पुनर्वितरण का विवाद छाया हुआ है। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को की और वह लगातार इसको मुद्दा बना रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस ने चुनाव घोषणापत्र में संपत्ति के पुनर्वितरण की बात कही है। इसी को लेकर पीएम ने आगे कहा कि वे (कांग्रेस) इस संपत्ति को 'ज़्यादा बच्चे वालों' और 'घुसपैठिए' को बाँटेंगे। पीएम ने तो यहाँ तक कह दिया कि 'ये माताओं, बहनों का मंगलसूत्र भी बचने नहीं देंगे।' कांग्रेस ने पीएम के इस बयान को सफेद 'झूठ' कहा है और चुनौती दी है कि वह कांग्रेस के घोषणापत्र में कही बातों से इसे साबित करें।