पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने अपना अनशन खत्म कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें आश्वासन दिया कि दिसंबर में लद्दाख की मांगों पर बातचीत फिर से शुरू की जाएगी। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के संयुक्त सचिव प्रशांत लोखंडे ने 6 अक्टूबर से दिल्ली के लद्दाख भवन में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें गृह मंत्रालय का पत्र सौंपा।
केंद्र के भरोसे पर वांगचुक का उपवास खत्म, दिसंबर में लद्दाखियों से होगी बात
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
लद्दाख के पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने अपना उपवास 16वें दिन खत्म कर दिया। केंद्र सरकार ने सोनम वांगचुक को एक पत्र भेजा है, जिसमें कहा गया है कि उच्चाधिकार प्राप्त समिति, जो लद्दाख के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत कर रही है, उसकीअगली बैठक 3 दिसंबर को करेगी। इसके बाद वांगचुक ने अपना उपवास खत्म कर दिया।
