ओलंपिक पहलवान साक्षी मलिक ने दावा किया कि भाजपा नेता बबीता फोगाट ने ही पहलवानों को बृज भूषण सिंह के खिलाफ विरोध शुरू करने के लिए उकसाया था। क्योंकि वो बृजभूषण की जगह भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) का अध्यक्ष बनना चाहती थीं। साक्षी मलिक ने एक इंटरव्यू में कहा कि बबिका फोगट ने ही कई पहलवानों के साथ एक बैठक बुलाई थी, जिसमें उनसे महासंघ के भीतर छेड़छाड़ की घटनाओं सहित भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध करने का आग्रह किया था।
बबिता फोगाट ने फेडरेशन अध्यक्ष बनने के लिए कराया पहलवानों का प्रदर्शनः साक्षी
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
देश की नामी महिला पहलवान साक्षी मलिक की किताब और इंटरव्यू चर्चा का विषय बने हुए हैं। साक्षी मलिक ने एक इंटरव्यू में कहा कि भाजपा नेता बबिता फोगाट ने भारतीय कुश्ती फेडरेशन का अध्यक्ष बनने के लिए बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन कराया था। साक्षी मलिक ने अपनी किताब में उन क्षणों को याद किया है, जब भाजपा नेता ब्रजभूषण शरण सिंह ने होटल में उनका यौन उत्पीड़न किया था। जानिए पूरी कहानीः
