loader
साक्षी मलिक

बबिता फोगाट ने फेडरेशन अध्यक्ष बनने के लिए कराया पहलवानों का प्रदर्शनः साक्षी

ओलंपिक पहलवान साक्षी मलिक ने दावा किया कि भाजपा नेता बबीता फोगाट ने ही पहलवानों को बृज भूषण सिंह के खिलाफ विरोध शुरू करने के लिए उकसाया था। क्योंकि वो बृजभूषण की जगह भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) का अध्यक्ष बनना चाहती थीं। साक्षी मलिक ने एक इंटरव्यू में कहा कि बबिका फोगट ने ही कई पहलवानों के साथ एक बैठक बुलाई थी, जिसमें उनसे महासंघ के भीतर छेड़छाड़ की घटनाओं सहित भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध करने का आग्रह किया था।

Babita Phogat made wrestlers protest to become federation president: Sakshi - Satya Hindi
बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक की आंदोलन के दौरान की फाइल फोटो।

साक्षी ने कहा, "बबीता फोगाट ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के विचार के साथ हमसे संपर्क किया क्योंकि उनका अपना एजेंडा था - वह डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बनना चाहती थीं। ऐसी अफवाहें हैं कि कांग्रेस ने हमारे विरोध का समर्थन किया, लेकिन यह गलत है। वास्तव में, दो भाजपा नेताओं ने हमें हरियाणा में विरोध प्रदर्शन की अनुमति दिलाने में मदद की - बबीता फोगाट और तीरथ राणा।"

ताजा ख़बरें
भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह पर पिछले साल कई महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जो उनके खिलाफ जांच की मांग को लेकर हफ्तों तक धरने पर बैठी थीं। मलिक ने बताया कि हालांकि विरोध पूरी तरह से बबिता फोगाट से प्रभावित नहीं था, यह उनके सुझाव पर शुरू किया गया था।

साक्षी ने कहा "ऐसा नहीं है कि हमने आंख मूंदकर उनकी बात मानी, लेकिन हम जानते थे कि महासंघ के भीतर यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ जैसे गंभीर मुद्दे थे। हमारा मानना ​​था कि एक महिला को प्रभारी बनाने से, खासकर बबीता फोगाट जैसी किसी खिलाड़ी को बनाने से महिला खिलाड़ियों को फायदा होगा। सकारात्मक बदलाव होगा। हमें भरोसा था कि वह हमारे संघर्षों को समझेगी लेकिन हमने कभी नहीं सोचा था कि वह हमारे साथ इतना बड़ा खेल खेलेंगी।" साक्षी मलिक ने कहा-"हमने सोचा कि वह विरोध प्रदर्शन में हमारे साथ बैठेंगी और एक साथी पहलवान के रूप में गलत काम के खिलाफ आवाज उठाएंगी।"
बृजभूषण पर सनसनीखेज आरोप

2016 रियो ओलंपिक पदक विजेता भारतीय पहलवान साक्षी मलिक ने अपने संस्मरण, विटनेस में अपने करियर के कुछ सबसे हृदय विदारक तथ्यों का खुलासा किया है। कुछ महीने पहले कुश्ती को अलविदा कहने वाली साक्षी मलिक ने डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एक सनसनीखेज दावा किया। अपनी आत्मकथा में, साक्षी ने 2012 में अल्माटी (कजाकिस्तान) में एशियाई जूनियर चैंपियनशिप की एक घटना का जिक्र किया, जहां तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण ने अपने होटल के कमरे में उनका यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की थी।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में साक्षी की किताब के अंशों पर रोशनी डाली गई है। जिसमें कहा गया कि उन्हें अपने माता-पिता से फोन पर बात करने के बहाने ब्रृजभूषण के होटल के कमरे में भेजा गया था। लेकिन, बाद में जो हुआ वह उनके जीवन की सबसे दर्दनाक घटनाओं में से एक बन गया है।साक्षी कहती हैं- "बृजभूषण ने मुझे मेरे माता-पिता से फोन पर बात कराई। तब तक मुझे सबकुछ सामान्य लग रहा था। जब मैंने उनसे बात की और उन्हें अपने मैच और अपने मेडल के बारे में बताया। लेकिन मेरे कॉल खत्म करने के ठीक बाद, उसने छेड़छाड़ करने की कोशिश की। मैं उसके बिस्तर पर बैठी हुई थी तो मैंने उसे धक्का दे दिया और रोने लगी।

साक्षी ने आरोप लगाया, "उसके बाद वह पीछे हट गया। मुझे लगता है कि उसे एहसास हुआ कि वह जो चाहता था मैं उसके साथ नहीं जा रही थी। उसने कहना शुरू कर दिया कि उसने मुझे 'पापा जैसा' (एक पिता की तरह) अपनी बांहों में भर लिया है।" लेकिन मुझे पता था कि यह वैसा नहीं था, मैं रोते हुए उसके कमरे से बाहर भागी।

Babita Phogat made wrestlers protest to become federation president: Sakshi - Satya Hindi
महिला पहलवानों की पुलिस पिटाई की यह तस्वीर अब इतिहास में दर्ज है और इसे कभी मिटाया नहीं जा सकता। फाइल फोटो
यह पहली बार नहीं है कि इस पहलवान को अपने जीवन में इस तरह के यौन हमले का सामना करना पड़ा हो। उन्होंने अपने बचपन की एक और घटना के बारे में बताया जब उनके एक ट्यूशन टीचर ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था।

साक्षी मलिक ने किताब में लिखा है- "बचपन में मेरे साथ भी छेड़छाड़ हुई थी, लेकिन लंबे समय तक मैं अपने परिवार को इसके बारे में नहीं बता सकी क्योंकि मुझे लगता था कि यह मेरी गलती थी। मेरे ट्यूशन टीचर मुझे परेशान करते थे। वह मुझे क्लास के लिए अपने पास बुलाते थे।" अजीब समय पर और कभी-कभी मुझे छूने की कोशिश की, मैं अपनी ट्यूशन क्लास में जाने से डरती थी लेकिन मैं अपनी माँ को कभी नहीं बता सकी और यह लंबे समय तक जारी रहा और मैं इसके बारे में चुप रही।'' बाद में साक्षी ने इस घटना के बारे में अपनी मां को बताया।

वो आगे लिखती हैं- "मेरी मां ने न केवल ट्यूशन टीचर के साथ हुई घटना के दौरान मेरा समर्थन किया, बल्कि जब बृजभूषण शरण सिंह ने मेरा पीछा करना शुरू किया, मैंने मां को सारी बात बताई। मेरे माता-पिता ने भी मुझे सलाह दी। उन्होंने मुझे अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा। मैं आभारी हूँ कि कम से कम मुझे ट्रेनिंग जारी रखने की अनुमति दी गई।"

देश से और खबरें
भारतीय कुश्ती के इतिहास में ऐसी घटना कभी नहीं हुई थी। साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया समेत तमाम भारतीय पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ में व्याप्त भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, बृजभूषण शरण सिंह की हरकतों के खिलाफ आवाज नहीं उठाई होती तो तमाम बातें सामने कभी नहीं आतीं। अगर तमाम घटनाएं सार्वजनिक न हुई होतीं और इन लोगों को व्यापक जनसमर्थन न मिला होता तो शायद साक्षी मलिक आज किताब लिखकर उन बातों को दोहराती नहीं। विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया अब राजनीति में आ चुके हैं। साक्षी मलिक अभी भी खेल के मैदान में हैं। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें