क्या भारत के चुनावों में जिस तरह से नकदी, शराब जैसी चीजों से वोटरों को लुभाने के आरोप लगते रहे हैं, वैसी ही चीजों से मतदाताओं को लुभाने के प्रयास अमेरिका में भी किए जा रहे हैं? अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में ऐसा करने का आरोप डोनाल्ड ट्रंप के प्रतिनिधि एलन मस्क की एक लॉटरी की घोषणा पर लगाया जा रहा है।