भारत-चीन के रिश्तों में बीते कई महीनों से चल रहे तनाव के बीच दोनों देशों की केंद्र सरकारों के मंत्रियों या आला अफ़सरों का कोई भी बयान बेहद अहम होता है क्योंकि इस पर दुनिया के बाक़ी देशों की भी नज़र होती है। भारत के परिवहन राज्य मंत्री वीके सिंह के यह कहने कि “अगर चीन ने लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) का 10 बार उल्लंघन किया है तो भारत ने कम से कम ऐसा 50 बार किया होगा”, इस पर चीन ने प्रतिक्रिया दी है। वीके सिंह ने यह बात रविवार को मदुरै में कही।