पिछले कई वर्षों से दक्षिणपंथ बनाम वामपंथ की सियासत का अखाड़ा बनते रहे जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में रविवार शाम को फिर बवाल हो गया। इस बवाल के कई वीडियो और फ़ोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि कुछ नक़ाबपोश गुंडे जेएनयू में घुसे और वहां मौजूद छात्र-छात्राओं को धमकाया और बेरहमी से पीटा। इस मारपीट में जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइषी घोष बुरी तरह घायल हो गयीं। बवाल में 18 लोग घायल हुए हैं और उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। इनमें शिक्षक भी शामिल हैं। जेएनयू में हिंसा के विरोध में रविवार रात को छात्रों ने आईटीओ स्थित दिल्ली पुलिस के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया।
जेएनयू: दिल्ली पुलिस खड़ी देखती रही, पिटते रहे शिक्षक और छात्र?, गुंडे मचाते रहे कहर
- देश
- |
- 6 Jan, 2020
जेएनयू के स्टाफ़ और छात्रों ने कहा कि पुलिस गेट पर मौजूद थी लेकिन उसने नक़ाबपोश गुंडों को रोकने की कोशिश नहीं की और वे छात्रों को पीटते रहे, तोड़फोड़ करते रहे।
