शिमोगा में साम्प्रदायिक हिंसा आज भी जारी है। कई वाहनों को निशाना बनाया गया। बीती रात भी आजाद नगर में मुस्लिमों के घरों पर हमले किए गए, पथराव किया गया, लोगों को पीटा गया। हिजाब बैन के खिलाफ याचिका दायर करने वाली छात्रा के भाई और परिवार को भी निशाना बनाया गया और उनकी संपत्ति लूट ली गई।
वैसे सरकार की ओर से शिमोगा के इंचार्ज मंत्री के.सी. नारायण गौड़ा ने दावा किया कि शहर में स्थिति नियंत्रण में है। एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक मंत्री नारायण गौड़ा ने कहा कि लोग चिन्ता न करें, स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी।
शिमोगा में हिंसा जारी, घरों पर पथराव, हिजाब बैन को चुनौती देने वाली छात्रा के भाई पर हमला
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
कर्नाटक में हिजाब से शुरू हुआ विवाद हिंसा में बदल गया है। शिमोगा में आज भी हिंसा की घटनाएं हुई हैं। हिजाब को चुनौती देने वाली छात्रा के घर को निशाना बनाया गया।
