ब्रिटेन की हाई कोर्ट ने सोमवार को भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को दिवालिया घोषित कर दिया है। अदालत के इस आदेश के बाद भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नेतृत्व में बने भारतीय बैंकों के संघ के लिए इस बात का रास्ता साफ हो गया है कि वह किंगफ़िशर एयरलाइंस की ओर से लिए गए कर्ज की वापसी के आदेश दे सकेगा। किंगफ़िशर एयरलाइंस अब बंद हो चुकी है।
ब्रिटेन की अदालत ने विजय माल्या को दिवालिया घोषित किया
- देश
- |
- 26 Jul, 2021
ब्रिटेन की हाई कोर्ट ने सोमवार को भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को दिवालिया घोषित कर दिया है।

मुख्य दिवाला और कंपनी न्यायालय (आईसीसी) के जज माइकल ब्रिग्स ने अपने आदेश में कहा कि वह इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि विजय माल्या दिवालिया हो चुका है। माइकल ब्रिग्स ने यह आदेश वर्चुअल सुनवाई के जरिये दिया। अदालत में भारतीय बैंकों का पक्ष लॉ फ़र्म टीएलटी एलएलपी और वकील मार्किया ने रखा। इन दोनों ने अदालत में जिरह के दौरान इस बात को रखा कि भारतीय बैंकों के हक़ में दिवालियेपन का आदेश दिया जाए।