वीएचपी यानी विश्व हिंदू परिषद ने मंगलवार को कहा है कि जनवरी में अयोध्या में राम मंदिर के भव्य उद्घाटन के लिए लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को आमंत्रित किया गया है। वीएचपी का यह बयान तब आया है जब इससे पहले राम मंदिर ट्रस्ट ने कहा था कि वह आडवाणी और जोशी की बढ़ती उम्र और कड़ाके की ठंड के कारण उनसे नहीं आने का अनुरोध किया गया है।
राम मंदिर ट्रस्ट ने आडवाणी, जोशी को नहीं बुलाया, अब वीएचपी ने दिया आमंत्रण
- देश
- |
- |
- 19 Dec, 2023
राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को नहीं बुलाए जाने पर ख़ूब किरकिरी होने के बाद जानिए, वीएचपी ने क्या क़दम उठाया।

वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा है कि राम मंदिर आंदोलन के नेता आडवाणी और जोशी को 22 जनवरी के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है। वीएचपी के हैंडल एक्स पर एक पोस्ट के अनुसार उन्होंने कहा, 'हमने रामजी के आंदोलन के बारे में बात की। दोनों वरिष्ठों ने कहा कि वे इस कार्यक्रम में आने की पूरी कोशिश करेंगे।'