बीजेपी सांसद वरुण गाँधी ने अपनी क़िताब ‘ए रूरल मैनिफ़ेस्टो’ पूरी कर ली है। पिछले कुछ समय से सक्रिय राजनीति से दूर रहे वरुण इस किताब को दिसंबर में लॉन्च करेंगे। वरुण की यह क़िताब किसानों के संघर्ष और गाँवों की समस्याओँ के बारे में बताती है। किताब बताती है कि खेती करना बहुत कठिन हो गया है और किसानों की आत्महत्या की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं। वरुण ने दो साल में यह किताब पूरी की है।
वरुण गाँधी ने किसानों पर किताब लिखी, उनके लिए लड़ेंगे
- गाँवों की बात
- |
- |
- 28 Nov, 2018
बीजेपी सांसद वरुण गाँधी दिसंबर में एक किताब प्रकाशित करने जा रहे हैं, जिसका नाम 'ए रूरल मैनिफेस्टो' है। किताब में किसानों की परेशानियों के बारे में बताया गया है।
