महाराष्ट्र सरकार ने प्याज़ के किसानों के लिए 150 करोड़ की राहत का एलान किया है। सरकार ने भरोसा दिलाया है कि किसानों को नुक़सान नहीं होने दिया जाएगा और उन्हें 200 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से मुआवज़ा दिया जाएगा। राज्य सरकार ने इसके लिए 150 करोड़ रुपये का कोष तय किया है। इस फ़ैसले से महाराष्ट्र के 22 लाख किसानों को फ़ायदा मिलेगा। लेकिन राज्य के किसान इससे ख़ुश नहीं हैं। उन्हें लगता है कि तीन राज्यों में मिली हार के बाद सरकार यह दिखाना चाहती है कि वह किसानों की हितैषी है। किसानों की ऐसी राय के पीछे भी दो बड़े कारण हैं।