बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समर्थित गोरक्षकों की कृपा से उत्तर प्रदेश के गाँव अब गायों और बैलों के आतंक से जूझ रहे हैं। इन गाँवों में स्वच्छंद घूम रहे बैलों और गायों के झुंड खेतों में खड़ी फ़सल तबाह कर रहे हैं। अलीगढ़ के गाँवों में किसानों ने आवारा गायों और बैलों के झुंड को स्थानीय स्कूलों तथा दूसरे सरकारी दफ़्तरों में क़ैद करके विरोध जताने का नया तरीक़ा शुरू किया है।

उत्तर प्रदेश के गाँवों में किसान इन दिनों आवारा गाय और बैलों के फ़सल तबाह करने के कारण परेशान हैं। किसान इन्हें स्कूलों में बंद कर इन पर नियंत्रण रखने की माँग कर रहे हैं।
पुलिस और प्रशासन इन आवारा पशुओं को गौशालाओं में रखवाने के लिए परेशान है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में आवारा गायों और बैलों पर नियंत्रण की माँग को लेकर लगातार प्रदर्शन भी शुरू हो गए हैं। ख़ास बात यह है कि आवारा गाय-बैलों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने वाले किसान हिन्दू हैं। कई इलाक़ों में मुसलमान किसानों ने तो गाय पालना ही बंद कर दिया है।
शैलेश कुमार न्यूज़ नेशन के सीईओ एवं प्रधान संपादक रह चुके हैं। उससे पहले उन्होंने देश के पहले चौबीस घंटा न्यूज़ चैनल - ज़ी न्यूज़ - के लॉन्च में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीवी टुडे में एग्ज़िक्युटिव प्रड्यूसर के तौर पर उन्होंने आजतक