भारत के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी द्वारा गुजरात में संचालित वनतारा चिड़ियाघर अब अंतरराष्ट्रीय विवादों के केंद्र में आ गया है। हालांकि वनतारा चिड़ियाघर को वन्यजीव संरक्षण और पुनर्वास केंद्र के रूप में प्रचारित किया जाता है। जर्मन पत्रिका सूडॉयचे ज़ाइटुंग की एक खोजी रिपोर्ट ने इस परियोजना के पीछे की मंशा और इसके संचालन पर गंभीर सवाल उठाए हैं। यह रिपोर्ट दावा करती है कि गुजरात के जामनगर में स्थित यह 3,000 एकड़ का विशाल केंद्र, जो 39,000 से अधिक जानवरों का घर है, संरक्षण के नाम पर वन्यजीवों के व्यापार से जुड़ा हो सकता है।