औरत की पूरी आज़ादी कई देशों में अब भी एक ख़्वाब है। दुनिया एक तरफ़ आगे बढ़ रही है। रोज़ नई चीज़ें बन रही हैं। दूसरी तरफ़ इस आगे बढ़ने, रोज़ आविष्कार हो रही नई चीज़ों का इस्तेमाल औरतों को और पीछे धकेलने के लिए हो रहा है। ईरान में हिजाब नहीं पहनने वाली महिलाओं के लिए ड्रोन के बेहद ख़तरनाक इस्तेमाल की ख़बर आई है।
ईरान में महिलाओं के हिजाब की जांच के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कितना जायज़?
- दुनिया
- |
- |
- 15 Mar, 2025
ईरान सरकार महिलाओं के हिजाब पहनने को लेकर फिर से सख्ती पर उतर आई है। अब वो ड्रोन से निगरानी करेगी कि किस महिला ने हिजाब नहीं पहना है। हिजाब का विरोध करने वाली महसा अमीनी की मौत को ईरान की महिलाएं भूल नहीं पाई हैं। इसीलिए वे हिजाब के खिलाफ आये दिन आवाज उठाती रहती हैं।
