उत्तराखंड पुलिस ने साफ किया है कि 4 जनवरी को नरसिंहानंद की गिरफ्तारी हरिद्वार धर्म संसद मामले में भी की गई है। हालांकि उसे महिलाओं पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियों के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन जब उसे अदालत के सामने पेश किया गया, तो वहां हरिद्वार धर्म संसद मामले की एफआईआर का भी उल्लेख किया गया।




 गाजियाबाद में डासना मंदिर का विवादास्पद पुजारी यति नरसिंहानंद 17-19 दिसंबर की धर्म संसद का मुख्य आयोजक था। इस कार्यक्रम में मुसलमानों का जनसंहार (Muslim Genocide) की धमकियां दी गई थीं। नरसिंहानंद को शनिवार देर शाम हरिद्वार में गिरफ्तार किया गया था।