समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन को समर्थन देने के अपने बयान से भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत पलट गए हैं। नरेश टिकैत ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने किसी भी दल को समर्थन नहीं दिया है।
बालियान से मुलाकात के बाद पलटे नरेश टिकैत, कहा- किसी को नहीं दिया समर्थन
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 17 Jan, 2022
आख़िर किसान नेता नरेश टिकैत सपा-रालोद को समर्थन देने के बयान से क्यों पलट गए? इसके पीछे क्या वजह हो सकती है?

सोमवार को नरेश टिकैत की केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से भी मुलाकात हुई है। उसके बाद ही नरेश टिकैत ने यह यू-टर्न लिया है।
बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा ने साफ कहा था कि उनका संगठन सियासत से दूर रहेगा और अगर कोई किसान संगठन किसी राजनीतिक दल का समर्थन करता है तो वह ऐसा व्यक्तिगत हैसियत से करेगा और संयुक्त किसान मोर्चा का इससे कोई लेना-देना नहीं होगा।