अमेरिका ने मणिपुर में वायरल वीडियो की घटना पर फिर प्रतिक्रिया दी है। अमेरिका में रह रहे मणिपुरी लोगों ने भी इस मामले को उठाया है। बाइडन प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि मणिपुर में दो महिलाओं पर हुए हमले के वीडियो से अमेरिका "स्तब्ध और भयभीत" है। अमेरिका इस बारे में आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर भारत सरकार के प्रयासों का समर्थन करता है। 4 मई को मणिपुर के थौबल जिले में कुछ महिलाओं की नग्न परेड कराई गई थी। इसमें एक भीड़ शामिल था। कुछ लोगों ने कुकी आदिवासी महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया और एक महिला के साथ गैंगरेप किया गया था। यह वीडियो 19 जुलाई को वायरल हुआ और पूरी दुनिया में इसकी निन्दा अब तक जारी है। भारतीय संसद में भी यह खास मुद्दा बना हुआ है।