कई मसलों पर भारत और अमेरिका के बीच गहरे मतभेदों के बावजूद सामरिक रिश्ते निरंतर गहराते जा रहे हैं। जहाँ अफ़ग़ानिस्तान के मसले पर अमेरिकी रणनीतिज्ञों ने भारत के साथ साझी रणनीति से किनारा कर लिया है, वहीं आतंकवाद व पाकिस्तान और चीन के गठजोड़ के ख़िलाफ़ अमेरिका ने भारत को ताक़त दी है। इसी पृष्ठभूमि में गत 18 दिसम्बर को वाशिंगटन में भारत और अमेरिका के विदेश और रक्षा मंत्रियों की दूसरी सालाना ‘टू प्लस टू’ वार्ता हुई।