हमबनटोटा बंदरगाह बनाने और फिर इसे 99 साल की लीज पर लेने के बाद कोलम्बो में चीन ने एक नया शहर कोलम्बो पोर्ट सिटी बना कर वहाँ दशकों तक अपने लोगों को बसाने का पूरा इंतज़ाम कर लिया है। श्रीलंका के नव नियुक्त प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे, जो नव निर्वाचित राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के बड़े भाई और पूर्व राष्ट्रपति हैं, द्वारा इस बंदरगाह शहर का उद्घाटन किया जाना श्रीलंका और चीन के बीच भावी रिश्तों की नई नींव डालने वाला साबित होगा।

नए राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के नवंबर के अंत में भारत से लौटने के एक सप्ताह बाद ही कोलम्बो में चीन द्वारा बनाई गई इस छोटी दुबई का श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने उद्घाटन कर यह संकेत दिया है कि वह भारत के दबाव में चीन का दामन कभी नहीं छोड़ सकते।