ब्रिटेन के संसदीय चुनावों में मौजूदा प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन की अगुवाई वाली कंजर्वेटिव पार्टी को भारी बहुमत मिलने के बाद 28 देशों के यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के आगामी जनवरी अंत तक निकल जाने (ब्रेक्ज़िट) का रास्ता साफ़ हो गया है। लेकिन इसके साथ ही चुनाव नतीजे ब्रिटेन की प्रादेशिक एकता को भी प्रभावित करने के संकेत दे रहे हैं।
ब्रिटेन के चुनाव नतीजों से क्या वहाँ अलगाववाद को बल मिलेगा?
- दुनिया
- |
- |
- 13 Dec, 2019

ब्रिटेन के आम चुनावों के नतीजों से यह सवाल उठने लगा है कि क्या इससे वहाँ अलगावावदी ताक़तों को बल मिलेगा? क्या पहले स्कॉटलैंड और उसके बाद वेल्स और उत्तरी आयरलैंड अलग हो जाएंगे?