मशहूर अमेरिकी महामारी विशेषज्ञ और राष्ट्रपति जो बाइडन के स्वास्थ्य सलाहकार एंथनी फ़ॉची ने भारत को कुछ हफ़्तों के लिए तुरन्त और पूर्ण लॉकडाउन लगाने की सलाह दी है। उन्होंने यह भी कहा है कि इस दौरान सरकार तेज़ी से ऑक्सीजन, आईसीयू, अस्पताल के बिस्तर वगैरह की व्यवस्था करे और उसके बाद सबको कोरोना टीका दे।
बाइडन के सलाहकार ने भारत को दी पूर्ण लॉकडाउन की सलाह
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
मशहूर अमेरिकी महामारी विशेषज्ञ और राष्ट्रपति जो बाइडन के स्वास्थ्य सलाहकार एंथनी फ़ॉची ने भारत को कुछ हफ़्तों के लिए तुरन्त और पूर्ण लॉकडाउन लगाने की सलाह दी है।

एंथन फ़ॉची जो बाइडन और डोनल्ड ट्रंप समेत सात राष्ट्रपतियों के साथ काम कर चुके हैं, अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज़ कंट्रोल एंड प्रीवेन्शन (सीडीसी) के प्रमुख हैं। वे डोनल्ड ट्रंप गठित ह्वाइट हाउस कोविड-19 टास्क फ़ोर्स के प्रमुख भी थे।