यूक्रेन संकट के बीच रूस से एस-400 सौदे के लिए अमेरिकी प्रतिबंध का मुद्दा फिर उछला है। अमेरिका का बाइडेन प्रशासन इस पर विचार कर रहा है कि रूस से एस-400 ट्रायम्फ मिसाइल रक्षा प्रणाली खरीदने के लिए भारत पर प्रतिबंध लगाए या नहीं। अमेरिकी राजनयिक डोनाल्ड लू ने बुधवार को यह बात कही। अमेरिका ऐसा प्रतिबंध काट्सा यानी काउंटरिंग अमेरिक़ाज एडवर्सरीज़ थ्रू सैंक्शन्स एक्ट' (सीएएटीएटीएसए) के तहत लगाता है।