मालेगांव बम धमाकों की आरोपी और बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने को लेकर विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद में जोरदार हंगामा किया है। कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर कहा कि यह क्या हो रहा है और क्या सदन इस पर चुप रहेगा। उन्होंने कहा कि महात्मा गाँधी के हत्यारे को देशभक्त कहा गया है। एआईएमआईम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संसद परिसर के बाहर कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ है जब प्रज्ञा ठाकुर ने ऐसा बयान दिया है और यह दिखाता है कि वह गाँधी की दुश्मन और उनके हत्यारों की समर्थक हैं।
प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा
- देश
- |
- 30 Nov, 2019
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने को लेकर विपक्षी दलों के सांसदों ने जोरदार हंगामा किया है।
