मालेगांव बम धमाकों की आरोपी और बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने को लेकर विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद में जोरदार हंगामा किया है। कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर कहा कि यह क्या हो रहा है और क्या सदन इस पर चुप रहेगा। उन्होंने कहा कि महात्मा गाँधी के हत्यारे को देशभक्त कहा गया है। एआईएमआईम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संसद परिसर के बाहर कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ है जब प्रज्ञा ठाकुर ने ऐसा बयान दिया है और यह दिखाता है कि वह गाँधी की दुश्मन और उनके हत्यारों की समर्थक हैं। 


विपक्षी सांसदों के सवालों का जवाब देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहे जाने की बात तो दूर, अगर किसी की सोच भी ऐसी है तो बीजेपी इसकी कड़ी निंदा करती है।’ सिंह ने कहा कि महात्मा गाँधी हमारे मार्गदर्शक हैं और उनकी विचारधारा हमेशा प्रासंगिक रहेगी। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि प्रज्ञा के बयान को रिकॉर्ड से हटा दिया गया है।