मोदी सरकार में पूरे सारे साढ़े 4 साल सत्ता का सुख भोगने के बाद राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आखिरकार मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया। इसके साथ ही वे एनडीए छोड़कर विपक्षी खेमे में आ गए हैं। वे मोदी सरकार में मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री थे। हालाँकि आज महागठबंधन को लेकर हुई विपक्षी दलों की बैठक में उन्होंने शिरकत नहीं की लेकिन उनके क़रीबी लोगों ने संकेत दिए हैं कि वह जल्द ही बिहार में आरजेडी का दामन थाम सकते हैं।