loader

उत्तर प्रदेश में क़ानून का शासन पूरी तरह ध्वस्त: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के उस रवैये पर कड़ा रुख अपनाया, जिसमें सिविल विवादों को आपराधिक मामलों में बदला जा रहा है। भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की अगुवाई वाली पीठ ने इसे 'क़ानून के शासन का पूरी तरह पतन' क़रार देते हुए कहा कि यह प्रथा ग़लत है और इसे तुरंत रोका जाना चाहिए।

यह टिप्पणी एक चेक बाउंस मामले में आई जिसमें यूपी पुलिस ने सिविल सूट को आपराधिक केस में बदल कर चार्जशीट दाखिल कर दी थी। लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में आपराधिक कार्रवाई पर रोक लगा दी और राज्य के पुलिस महानिदेशक यानी डीजीपी प्रशांत कुमार व जांच अधिकारी को दो हफ्ते में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। इस घटना ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ताज़ा ख़बरें

सुप्रीम कोर्ट की यह फटकार उस समय आई जब एक याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि पुलिस ने रिश्वत लेकर उनके सिविल मामले को आपराधिक केस में बदल दिया। मुख्य न्यायाधीश ने सुनवाई के दौरान कहा, 'यह गलत है जो उत्तर प्रदेश में हो रहा है। हर दिन सिविल मुक़दमों को आपराधिक मामलों में बदला जा रहा है। यह हास्यास्पद है कि सिर्फ़ पैसा न देना अपराध बन जाए।' कोर्ट ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में ऐसे मामले सामने आए तो पुलिस पर जुर्माना लगाया जाएगा। पीठ ने यह भी टिप्पणी की कि उत्तर प्रदेश में वकीलों ने सिविल क्षेत्र को भुला दिया है और हर छोटे-मोटे विवाद को आपराधिक रंग देने की कोशिश हो रही है।

इस मामले में गौतम बुद्ध नगर जिले की पुलिस ने एक चेक बाउंस विवाद को आपराधिक मामला बनाकर नोएडा की अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी। याचिकाकर्ता ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में इसे रद्द करने की मांग की थी, लेकिन वहाँ राहत न मिलने पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने न सिर्फ आपराधिक कार्रवाई पर रोक लगाई, बल्कि जांच अधिकारी को ट्रायल कोर्ट में गवाही के लिए पेश होने का भी आदेश दिया।

यह पहली बार नहीं है जब सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में सिविल मामलों को आपराधिक बनाने के रवैये पर चिंता जताई हो। दिसंबर 2024 में भी मुख्य न्यायाधीश खन्ना ने कहा था कि कई राज्यों में यह प्रथा बड़े पैमाने पर हो गई है, और खासकर उत्तर प्रदेश में यह चरम पर है। कोर्ट का मानना है कि ऐसी प्रथाएँ न सिर्फ कानून के दुरुपयोग को दिखाती हैं, बल्कि अदालतों पर अनावश्यक बोझ भी डालती हैं। 
सिविल विवादों को आपराधिक मामलों में बदलने से न केवल आम नागरिक परेशान होते हैं, बल्कि यह संदेश भी जाता है कि पुलिस अपनी शक्ति का गलत इस्तेमाल कर रही है।

कहा जा रहा है कि यह प्रवृत्ति उत्तर प्रदेश में लंबे समय से चली आ रही है। सिविल मामले आमतौर पर समय लेते हैं और अदालतों में सालों तक लंबित रहते हैं। उन्हें आपराधिक रंग देकर पुलिस जल्दी नतीजे दिखाने की कोशिश करती है। लेकिन इस प्रक्रिया में निष्पक्षता और क़ानून का सम्मान दाँव पर लग जाता है। 

सुप्रीम कोर्ट का यह फ़ैसला न सिर्फ़ उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए एक सबक़ है, बल्कि पूरे देश में क़ानून व्यवस्था को लेकर एक बड़ा संदेश देता है। कहा जा रहा है कि यदि इस प्रथा पर लगाम नहीं लगी, तो यह आम नागरिकों के न्याय में भरोसे को कमजोर कर सकता है। सिविल और आपराधिक कानून के बीच की रेखा को धुंधला करना न केवल व्यक्तिगत अधिकारों का हनन है, बल्कि यह संविधान के मूल सिद्धांतों के खिलाफ भी है। 

देश से और ख़बरें

यह मामला आने वाले दिनों में और चर्चा में रहेगा, क्योंकि कोर्ट ने डीजीपी और जांच अधिकारी से जवाब माँगा है। अगर पुलिस अपनी गलती स्वीकार नहीं करती, तो सुप्रीम कोर्ट के अगले कदम बड़े और सख्त हो सकते हैं। उत्तर प्रदेश में कानून के शासन को बहाल करने की दिशा में यह एक अहम कदम हो सकता है, बशर्ते सरकार और पुलिस इसकी गंभीरता को समझें। 

सुप्रीम कोर्ट की यह फटकार उत्तर प्रदेश में पुलिस सुधारों की सख्त जरूरत को उजागर करती है। 'कानून के शासन का पतन' जैसी टिप्पणी न केवल राज्य की छवि को प्रभावित करती है, बल्कि यह सवाल भी उठाती है कि क्या पुलिस आम जनता की सेवा के लिए है या सत्ता के हितों को पूरा करने के लिए। अब गेंद यूपी पुलिस और सरकार के पाले में है। क्या वे इस मौके को सुधार के लिए इस्तेमाल करेंगे, या फिर कोर्ट की चेतावनी को हल्के में लेंगे?

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें