सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के उस रवैये पर कड़ा रुख अपनाया, जिसमें सिविल विवादों को आपराधिक मामलों में बदला जा रहा है। भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की अगुवाई वाली पीठ ने इसे 'क़ानून के शासन का पूरी तरह पतन' क़रार देते हुए कहा कि यह प्रथा ग़लत है और इसे तुरंत रोका जाना चाहिए।