उत्तर प्रदेश में विकास को रफ्तार देने के लिए ग्लोबल इनवेस्टर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इसके प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। शनिवार को लखनऊ में आयोजित एक इवेंट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए। सम्मेलऩ में उद्योगपति मुकेश अंबानी का पहुंचनी खासा चर्चा का विषय रहा। उत्तर प्रदेश सरकार इस सम्मेलन से राज्य में बड़े निवेश को आकर्षित करने का प्रयास कर रही है। सरकार के ही अनुमान से इस दौरान 32 लाख करोड़ का निवेश आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। राज्य में कितना निवेश आएगा और कितने लोगों को फाएदा होगा इस सवाल का जवाब तो भविष्य के गर्भ में है। सरकार के लाख प्रचार से कुछ नहीं होता।
यूपी इन्वेस्टर मीटः कितना निवेश, कितनी राजनीति
- देश
- |
- |
- 11 Feb, 2023
जिन सम्मेलनों को सहारे मोदी प्रधानमंत्री के पद तक पहुंचे और योगी आदित्यनाथ अपने लिए रास्ता तलाश रहे हैं, वह रास्ता इतना आसान तो नहीं है। क्योंकि जिस वॉयब्रेंट गुजरात को बेचकर मोदी प्रधानमंत्री के पद तक पहुंचे हैं उसके आंकड़े कुछ और ही गवाही दे रहे हैं।
