उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुसलमानों के बारे में एक नया विवादस्पद बयान दे दिया है। उन्होंने कहा है कि मुसलमानों को विशेष अधिकार दिए जाते हैं, ख़ास सुविधाएँ दी जाती हैं, इस कारण उनकी आबादी कई गुणा बढ़ गई है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि आज़ादी के बाद से देश में मुसलमानों की जनसंख्या 7-8 गुणा बढ़ी है।  यह कह कर बीजेपी के इस फ़ायर ब्रांड नेता ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। क्या सचमुच आज़ादी के बाद से अब तक मुसलमानों की तादाद 7-8 गुणा बढ़ी है?